No Widgets found in the Sidebar
nios online admission

Nios Admission Open

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS, Nios online admission), भारत के मुक्त विद्यालयों की शिक्षा-परिषद है। यह एक स्वायत्त संगठन है। इसकी स्थापना भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 1989 के नवम्बर में हुई थी। इसका उद्देश्य देश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सस्ती शिक्षा सुलभ कराना है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) और भारतीय स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिसद (CISCE) बोर्डो के समकक्ष स्तर पर पूर्व स्नातक स्तर तक के लिए परीक्षायें आयोजित करता है और प्रमाणपत्र प्रदान करता हैं |माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर पर छात्रों के वर्तमान नामांकन के साथ यह दुनिया में सबसे बड़ी खुली स्कूली शिक्षा प्रणाली है जो भारत में मौजूद है।

अगर आप निओस मे एडमिशन (Nios Admission Open) लेना चाहते हैं तो नीचे दिये गये सपोर्टिंग डॉक्युमेंट के नाम आवश्य पढ़ लें | जो 10वीं और 12वीं एडमिशन के लिए आवश्यक हैं | NIOS में एडमिशन फ़ॉर्म Online भरा जाता हैं | आप एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन स्वयं भर सकते हैं या किसी Experts से भरवा सकते हैं जिसे निओस के बारे मे ज्ञात हो।

हम आपको बता दें की NIOS का स्टडी सेंटर देश के सभी राज्यों/जिलों मे कार्यरत हैं | आप अपने क्षेत्र का स्टडी सेंटर का लोकेशन जानने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और निर्देशानसुर आगे बढ़े | आपको अपने लोकेशन मे कई सरकारी स्कूल व  प्राइवेट स्कूल देखने को मिलेंगे आप कोई भी तीन स्कूल जो आपके नजदीक हैं वो सलेक्ट कर सकते हैं | 

How to Fine Nios Study Center

Nios online admission STARTED FOR CLSS 10th and 12th From NIOS Board 2020-2021स्टडी सेंटर जानने के लिये यँहा क्लिक करें  >>>>>FIND STUDY CENTER 

Supporting Documents required……

The learner has to be ready with the Scanned copy/soft copy (jpg, jpeg files) of the given below
documents which will be required to be uploaded while registering for the Admission to Secondary
and Senior Secondary courses
  • Recent Passport size color Photograph
  • Signature (preferably in Black Ink)
  •  Valid identity proof (like Aadhaar Card or Passport or Ration card or etc.)
  •  Secondary: The minimum age to take admission in the Secondary Course is 14 years.
  •  Class 8th/9th SLC/T.C [in case of secondary course(10th)] or class 10th Marksheet [in case of senior secondary course (12th)]
  • Sr. Secondary: The minimum age to take admission in the Senior Secondary Course is 15 years.
  • In order to take admission in the Senior Secondary course, the learner must have passed the Secondary 
    course from a recognised Board.
  •  Valid proof of Date of  Birth (like Aadhaar Card with date of birth printed on it in the dd/mm/yyyy format, Birth Certificate etc.) if living in rented accommodation – copy of any proof of permanent address along with present Rented Agreement.
  • Social category/Caste certificate (in case the learner belongs to SC/ST/OBC social category).
  • Fail Mark sheet of previous Board, failing which Transfer of Credit (TOC) marks will not be updated in
    NIOS result. If TOC Board marked with (*Other) is selected then the Result should be available on the
    Concerned Board Website or Learner has to submit result verification letter from Concerned Board as
    per NIOS norms.
  •  After reading the instructions fill online form. Visit: www.nios.ac.in
Note: Admission once cancelled will not be re-considered. Fee will not be refunded in 
such cases.
If there any problem to taking admission contact us for online admission :
+91-7992278944,09582489391

IMPORTANT DATE OF Nios Admission Open (For Every Academic Year)

Block for Online Admission Dates of Online Admission Stream-1 Fee Examination in which the students can appear first time
Block-1 (April/May) 16th March – 31 July Normal Fee April/May,
1 August – 15th August with late fee of Rs. 200/-
16th August to 31st August with late fee of Rs. 400/-
1st Sept. to 15th Sept with late fee of Rs. 700/-
Block-II(Oct./Nov.) 16th Sept. to 31st January Normal Fee October/November
1st February to 15th February with late fee of Rs. 200/-
16th February to 28th February with late fee of Rs. 400/-
1st March. to 15th March with late fee of Rs. 700/-

 Fee Structure for Online Nios Admission Open of Stream-I & II

Course Secondary Course Additional Subject
(i) for 5 subjects Rs.3500 Rs.800 pr subject
(ii) for 5 subjects Sr.Secondary Course Rs.800 pr subject
Rs.4000
Transfer of Credit (TOC) Fee for all stream Secondary Course Rs. 180/- (per subject)
Sr. Secondary Course

Change of subject / additional subject for All Streams

Fees for Change of subject / additional subject Fees (in rupees)
Secondary Courses (per subject) Rs. 1000
Sr.Secondary Courses (per subject) Rs. 1000

ON-DEMAND EXAMINATION FOR CLASS Xth or XIIth On Demand Examination System (ODES) 
is an examination facility provided by NIOS to its learners other than public examinations. A learner
can appear under the ODES as and when ready for the examination after first public examination.
A learner can apply online for ODES and can choose a date of examination as per convenience.
ODES examinations are conducted in all Regional Centres on monthly basis and as per number
of seats available.Candidates can also appear for NIOS on demand Examination system where they
can select the dates of the exam provided seats are available on selected days of every month and
appear for the exam. Results are made available within 45 days. 

On-Demand परीक्षा का आयोजन प्रत्येक माह किया जाता हैं सार्वजनिक परीक्षा के कारण डिमांड परीक्षा अप्रैल – मई और अक्टूबर – नवंबर के दौरान आयोजित नहीं किया जाता हैं। On-Demand का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाता हैं | Visit : https://sdmis.nios.ac.in/| On-Demand परीक्षा के माध्यम से CBSE या अन्य बोर्ड के विद्धार्थी अगर दो विषय मे पास हैं तो वह दो विषयों का क्रेडिट लेकर शेष तीन विषयों का एग्जाम पास कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता हैं। (CBSE या अन्य बोर्ड के विद्धार्थी अगर दो से अधिक विषयों मे पास है तब भी उसे कम से काम तीन विषय का एग्जाम देना ही होगा।)On Demand Exam sheet availability की जानकारी के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें। https://sdmis.nios.ac.in/registration/exam-center-seats

Instructions: Your admission can be rejected even at later stage if:
  • In case required supporting documents are missing.
  • In case false documents or incomplete information or wrong information is submitted.
  • In case a candidate conceals/hides the requisite information.
  • In case required educational qualifications or the minimum age criterion is not fulfilled.
  • In case the Secondary examination is not passed from a recognised Board.
NOTE : Admission once cancelled will not be re-considered.

Fee will not be refunded in such cases.Fee payment mode for Online Admission There will be two options for the payment of fee.

(A) The fee can be deposited Online through Credit Card /Debit Card/Net Banking.
Note: In addition to above Fee, Rs. 50/- (Rs. Fifty Only) will be added as cost of online 
Application Form for all Streams (Stream 1, 2, 3 and 4).

एडमिशन से लेकर परीक्षा तक ध्यान रखने योग्य बातें  : 

1. ADMISSION फॉर्म भरते समय सिर्फ एडमिशन फीस जमा होता हैं। EXAM फीस अलग से जमा करना होता हैं।

 2. ADMISSION फॉर्म भरने के कुछ दिन बाद आप अपना ADMISSION STATUS जरूर चेक करें।

 3. ADMISSION STATUS चेक करने के उपरांत त्रुटि पाये जाने पर तुरंत शॉर्टआउट करा लें। 

4. अगर आपका अड्मिशन कन्फर्म हो गया है तो आप अपना स्टूडेंट ID CARD   डाउनलोड कर लें।  कुछ दिनों किताबें घर पर आ जायेगी अगर नहीं आती है तो अपने पोस्ट ऑफिस मे पता करें।

5. बिना EXAM  फीस भरे आपको एग्जाम मे बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। EXAM फीस ONLINE अक्टूबर EXAM के लिए  जून मे  और अप्रैल EXAM के लिए जनवरी मे सब्मिट  होता हैं।

6 . EXAM  से पहले Tutor Marked Assignment File अपने निर्धारित तारीख (अक्टूबर EXAM के लिए  31जुलाई और अप्रैल EXAM के लिए 31 जनवरी ) तक जमा करा दें। अन्यथा आपको TMA अंक नहीं मिलेगा।

7. EXAM से पहले डेटशीट और हॉल टिकट (एडमिट कार्ड ) जरूर प्रिंटआउट कर लें। ताकि एग्जाम की तारीख और एग्जाम सेंटर के बारे में पता चल सके। 

8. Exam देने के बाद आप अपना रिजल्ट का इंतजार करें।  अपना रिजल्ट देखने के लिये यँहा क्लीक करें। यह जानकारी आपको स्वयं निओस के वेबसाइट पर पता करते रहना हैं निओस की ओर से कोई SMS या कॉल नहीं आता हैं। इसलिए आप किसी एक्सपर्ट्स से सहायता ले सकते हैं |

यदि Nios online admission के  लिए आप ऑनलाइन फॉम नहीं भर पा रहें हैं तो हम आपका फॉर्म खुद भर देंगें । किताबेँ और पठन सामग्री आपके घर पर आ जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे-Growth Education Point’s (CSC Center)Mr. Santosh KumarContact Us – +91-7992278944,09582489391 (Join WhatsAap)Email id- grotheducationpoints@gmail.com

Frequently Asked Questions (FAQs)|| NIOS के बारे में प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न
  1. क्या NIOS से प्राप्त माध्यमिक 10वी और 12वी उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र को वही मान्यत प्राप्त है जो अन्य बोर्डो को प्राप्त है ?

Ans. Yes ! NIOS से प्राप्त माध्यमिक 10 (वी) और 12 (वी) उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र को वही मान्यत प्राप्त है जो अन्य बोर्डो को प्राप्त है ANIOS को दिनांक 14 September 1990 में भारत सरकार के संकल्प के तहत पर सार्वजानिक परीक्षा आयोजित करने का प्राधिकार प्राप्त है| इसके अतरिक्त NIOS सहित सभी बोर्ड चाहे वे राष्ट्रीय बोर्ड हो या राज्य बोर्ड राष्ट्रीय पाठयचर्या फ्रेमवर्क,2005 का अनुसरण कर रहे है अतः NIOS के माध्यमिक 10 (वी) और 12 (वी) उच्चतर माध्यमिक स्तर के प्रमाणपत्र अन्य बोर्डो माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर के प्रमाणपत्र और उनके समान है|

(b) क्या NIOS से उत्तीर्ण माध्यमिक स्तर का शिक्षार्थीयो किसी अन्य बोर्डो में बारहवीं कक्षा में प्रवेश ले सकता है? 

Ans. Yes ! चूंकि NIOS सहित राष्ट्रीय और राज्य स्तर के सभी बोर्ड NCERT द्धारा निर्मित राष्ट्रीय पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क,2005 का अनुसरण कर रहे है | इसलिय NIOS से माध्यमिक स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाला शिक्षार्थी किसी अन्य बोर्डो में बारहवीं कक्षा में प्रवेश प्राप्त करने योग्य है |(b) क्या NIOS से उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाला शिक्षार्थी विश्वविधालय या व्यवसायिक collage में प्रवेश प्राप्त करने योग्य है |Ans. Yes ! NIOS का शिक्षार्थी किसी अन्य विश्वविधालय या व्यवसायिक collage में प्रवेश प्राप्त करने योग्य है | यदि वह उन विश्वविधालय या व्यवसायिक collage के योग्यत मानदंड को पूरा करता है|

Note : Growth Education Points के द्धारा Open school  में लिए गए प्रवेश छात्रों को विशेष प्रकार की सहायता प्रदान करने की कोशिश रहेगी। Admission conform होने की गारंटी होगी साथ ही Tutor marked Assignments Answer Sheet or Practical file , NIOS GUIDE BOOKS तैयार करने में हेल्प करेंगे। NIOS Text  book के अलावा Reference Guide books चाहते हैं तो उपलब्ध करा दिया जायेगा | विशेष जानकारी के लिए कॉल करें : +91-7992278944,09582489391

Disclaimer: – Growth Education Point’s is only educational Service providers which provide career counseling/guideline and does not provide degree or certificates or not any University/school, I understood the same & agree to take services.